एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल
सिमराही नगर पंचायत स्थित एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल (SR Shiksha Samrat School) में सत्र 2024-25 के ग्रेजुएशन डे एवं पेरेंट्स टीचर सेमिनार का आयोजन किया गया. रिपोर्ट कार्ड एवं पुरस्कार वितरण के दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखा.
सभी छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सेलेंस तथा गिफ्ट के साथ-साथ प्रत्येक कक्षा में श्रेष्ठ तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा शिक्षक द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया. पूरे विद्यालय में श्रेष्ठ तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर चेयरमैन महादेव मेहता एवं निदेशिका अल्पना मेहता के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप 95% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को प्राचार्य सह प्रशासनिक निदेशक किसलय रवि की ओर से स्मार्ट वॉच दिया गया. पेरेंट्स टीचर सेमिनार में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा कि बच्चों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार करते हुए बेहतर परिणाम हेतु विद्यालय परिवार प्रयासरत है. सभी विद्यार्थियों को परीक्षाफल हेतु शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कठिन परिश्रम एवं अनुशासन के महत्व पर अपने विचार रखे.
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान में शोध कार्य कर रहे विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं की व्याख्या करते हुए उस दिशा में विद्यालय परिवार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालय में प्रभावी पाठ्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए उनमें अकादमिक दक्षता के साथ-साथ सामाजिक कौशल एवं विभिन्न मनाविक मूल्यों का संचार किया जा रहा है.
तत्पश्चात विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने विगत वर्ष की उपलब्धियों एवं आगामी सत्र हेतु विभिन्न योजनाओं का प्रारूप अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया. किड्स जोन, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब सहित विद्यालय में दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में उन्होंने विस्तार से वर्णन किया.
उन्होंने कहा कि एक विद्यालय प्रशासक के रूप में पाठ्यक्रम की नवीनता एवं शिक्षा में नवाचार को आत्मसात करते हुए पठन-पाठन का सुदृढ़ वातावरण निर्मित करना ही उनकी प्राथमिकता है. विद्यालय परिवार के 25 वर्षों की यात्रा में सभी अभिभावकों का स्नेह एवं सहयोग अमूल्य रहा है.
अन्य स्टोरीज पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस दौरान अभिभावकों ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए विभिन्न सुझाव रखे. इस पूरे कार्यक्रम की सफलता में परीक्षा नियंत्रक पप्पू कुमार, कृष्ण गुप्ता, अर्जुन कुमार, रमेश मुखिया, शंकर यादव, राजश्री, आनंद मोहन इत्यादि सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया.