Tejashwi Yadav | Bima Bharti | Pappu Yadav
Lok Sabha Election 2024: पूर्णिया को मिलेगी बीमा या होगा पूर्णिया पप्पू के नाम या संतोष कुशवाहा बिगाड़ेंगे दोनों का काम पहले चरण के सुस्त मतदान के बाद कल देशभर में दूसरे चरण के होने है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सीटों पर जोरों-शोरों से हो रहा प्रचार भी थम चूका है. दूसरे चरण की सीटों में बड़े दिग्गज मैदान में है. इनमे सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला कल बिहार में देखने को मिलेगा.
पूरे देश में भाजपा VS इंडीया एलायंस है, तो बिहार की ये सीट आरजेडी VS पप्पू यादव है, जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है. इस संसदीय इलाके में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां एनडीए से संतोष कुशवाहा और इंडीया एलायंस के आरजेडी से बीमा भारती और चुनाव में तड़का लगा रहे है निर्दलीय पप्पू यादव.
पूर्णिया लोकसभा सीट बिहार में हॉट सीट बना हुई है. ये चुनावी जंग सिर्फ जमीन तक ही सीमित नहीं है बल्कि सोशल मीडिया पर भी छिड़ी हुई है. पूर्णिया सीट के रोमंचक होने का कारण इस सीट पर मुस्लिम-यादव समीकरण है. ये समीकरण शुरू से आरजेडी के साथ रहा है. 4 लाख 87 हजार मुस्लिम और 1 लाख 27 हजार यादव वोटर हैं.
बाकी 12 लाख वोटर्स में पिछड़ा, अति पिछड़ा, वैश्य जैसी जातियां हैं. पप्पू यादव और बीमा भारती दोनों का वोट बैंक मुस्लिम यादव समीकरण है. पप्पू यादव की पार्टी के कांग्रेस विलय के बाद आरजेडी से तेजस्वी यादव ने रहत की सांस ली थी। उस वक़्त भले ही पप्पू यादव की जीत ना होती पर अब उनका हारना भी आसान नहीं है.
पप्पू यादव के साथ प्लस प्वाइंट है कि टिकट न मिलने की वजह से लोगों में उनके प्रति सहानुभूति के साथ आक्रोश भी है.
आरजेडी अपने वोट बैंक को संभालने और पप्पू यादव को हराने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं. पूर्णिया में दो दिन से खुद तेजस्वी यादव कैंप कर किए हुए थे. इसके चलते तेजस्वी को सभाओं में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहां पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं.
आप तेजस्वी के इस भाषण से अंदाजा लगा सकते हैं-
पूर्णियां में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “आप लोग किसी धोखे में नहीं आइए. यह चुनाव किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है. यह एनडीए और इंडिया गठबंधन की लड़ाई है. या तो इंडिया को चुनिए, बीमा भारती को वोट करिए और अगर इंडिया को नहीं चुन सकते, बीमा भारती को वोट नहीं दे सकते तो फिर एनडीए को चुन लीजिए. साफ बात है.”
पूरे देश में भाजपा VS इंडी एलायंस है तो बिहार की ये सीट आरजेडी VS पप्पू यादव है. जिसका फायदा भाजपा को होने आसार है. खैर ये तो पता चल ही जायेगा पर मुकाबला मजेदार जरूर हो गया है.