Delhi Elections : हरियाणा में BJP सरकार के शपथ के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा अब तेज हो गई है. आपको बता दें कि हरियाणा में सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिस प्रकार का उत्साह BJP के नेताओं में देखा गया उससे पार्टी एक नई ऊर्जा महसूस कर रही है. इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपनी तीसरी पारी के लिए मैदान में है. जबकि BJP किसी भी तरह से दिल्ली में सरकार बनाना चाहती है. आपको बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती काफी बड़ी है.
उत्तम नगर सीट को लेकर है चर्चा
दिल्ली में इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत रोचक होने वाला है. इस चुनाव में कई सीटों की भी विशेष चर्चा है. ऐसी ही एक सीट है, उत्तम नगर विधानसभा. उत्तम नगर विधानसभा सीट दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से एक है. यह दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में स्थित है.
2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे गहलोट
साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां चुनाव जीता था. वहीं दूसरे स्थान पर BJP के कृष्ण गहलोट रहे थे. बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण गहलोट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को चुनाव में कड़ी टक्कर दी थी. हरियाणा चुनाव के परिणाम के बाद अब उत्तम नगर में भी भाजपा नेता कृष्ण गहलोट ने आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं गहलोट
उल्लेखनीय है कि कृष्ण गहलोट नजफगढ़ जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. वहीं पूर्व निगम पार्षद के रूप में भी अपनी भूमिका अदा की है. आपको बता दें कि कृष्ण गहलोट, उत्तम नगर की स्थानीय जनता में एक चर्चित चेहरा. साथ ही अक्सर जनता के बीच अपने अच्छे कार्यों से चर्चा में बने रहते हैं.
Also Read: Explainer: संसदीय प्रणाली भारत के लिए क्यों जरूरी ?