Indian Railway: आल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर छत्तीस घंटे का उपवास रखा जा रहा है. इसके तहत रेलकर्मी अपनी मांगों को आगे कर रहे हैं.
इसमें रनिंग भत्ता से लेकर कई अन्य मांगों के साथ रेलकर्मी सामने आए हैं. इनकी मांग है कि रनिंग भत्ता दरों में 25 % की वृद्धि की जाए, साथ ही रनिंग स्टाफ के भोजन ब्रेक को परिभाषित किया जाए.
इसके अलावा भी कर्मियों की अन्य कई मांग है.इसी क्रम में पूर्वी रेलवे के हावड़ा मण्डल के बर्द्धमान में भी उपवास में रेलवे के लोको पायलटों ने भाग लिया.

ऑल इंंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की मांगें
- 01 जनवरी 2024 से रनिंग भत्ते में 25% की वृद्धि की जाए
- मालगाड़ियों के लिए ड्यूटी 8 घंटे और यात्री गाड़ियों के लिए 6 घंटे तक सीमित करें.
- लगातार रात्रि ड्यूटी को दो तक सीमित रखें.
- चालक दल को 36 घंटे के भीतर मुख्यालय वापस लाया जाये.
- रनिंग भत्ते का 70 फीसदी आयकर से मुक्त होना चाहिए.
- -भोजन अवकाश निर्धारित करें.
- महिला रनिंग स्टाफ की विशिष्ट शिकायतों का समाधान करना.
- लोको पायलटों पर एक साथ कई कार्यों का बोझ डालना बंद करें, आदि.
इन्हीं मांगों के साथ लोको पायलट उपवास पर हैं.