मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा टीवी न्यूज प्रोडक्शन विषयक कार्यशाला का हुआ आयोजन
MGCU: महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा ‘टीवी न्यूज प्रोडक्शन’ विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के मुख्य संरक्षक विवि के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव व अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने की. कार्यशाला के मुख्य वक्ता वरिष्ठ टीवी पत्रकार राजीव रंजन और
संयोजक डॉ परमात्मा कुमार मिश्र ‘सहायक आचार्य मीडिया अध्ययन विभाग’ थे.
पत्रकारिता कैरियर का चुनाव करने वाले विद्यार्थियों को लेखन में दक्ष होना जरूरी – राजीव
बतौर मुख्य वक्ता राजीव रंजन ने विद्यार्थियों को समाचार निर्माण की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और टीवी पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि टीवी न्यूज प्रोडक्शन कई विभागों के तालमेल से काम करता है. इनपुट डेस्क पर रिपोर्टर से खबरें आती हैं, जबकि आउटपुट डेस्क रॉ मैटेरियल न्यूज को प्रस्तुति योग्य बनाता है और यह तय करता है कि कौन-सी खबर टीवी पर प्रसारित होगी और उसकी प्रस्तुति कैसी होगी.
असाइनमेंट डेस्क खबर की पूरी खोज करता है ताकि दर्शकों तक सटीक और विश्वसनीय समाचार पहुंचे. इसके अलावा, उन्होंने वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक्स डिपार्टमेंट की भूमिका पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इन सभी विभागों की समन्वित मेहनत से एक टीवी न्यूज बुलेटिन तैयार होता है.
कार्यशाला के दौरान उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए कहा, “पत्रकारों को सबसे पहले लिखना आना चाहिए. जब तक लिखने की कला नहीं आएगी, तब तक उस पत्रकार की पत्रकारिता अधूरी रहेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “परंपराओं को तोड़कर ही पत्रकार अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.”
वर्तमान समय में टीवी के साथ-साथ यूट्यूब भी समाचार और आय का बड़ा स्रोत – डॉ अंजनी
अध्यक्षीय उद्बोधन में मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने कहा की विद्यार्थियों के मन में जो टीवी न्यूज़ प्रोडक्शन से संबंधित जिज्ञासा है, उसे विद्यार्थी समझने की कोशिश करेंगे. पहले जो पत्रकार होते थे वे प्रिंट मीडिया से होकर टेलीवीजन मीडिया में जाते थे. परन्तु वर्तमान समय में ये परम्परा टूट रही हैं. वर्तमान समय में टीवी के साथ-साथ यूट्यूब भी समाचार और आय का स्रोत बन गया है। जिसका फायदा कई लोग उठा भी रहें हैं.
टीवी न्यूज प्रोडक्शन की समझ है जरूरी
धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला संयोजक मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ परमात्मा कुमार ने किया. उन्होंने कहा की आज के कार्यशाला से विद्यार्थियों को टीवी न्यूज प्रोडक्शन को आसान ढंग से समझने में मदद मिली है. टीवी न्यूज प्रोडक्शन का कार्य जटिल तो है लेकिन उसकी अच्छी समझ प्रत्येक टीवी पत्रकार को होनी चाहिए.
अन्य स्टोरीज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मुख्य वक्ता के वक्तव्य के बाद रुचि, मुस्कान, नीतीश आदि विद्याथियों ने मुख्य वक्ता से कई प्रश्न किए। जिसका समुचित उत्तर मुख्य वक्ता ने दिया। मौके पर मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ साकेत रमण, डॉ सुनील दीपक घोड़के, डॉ उमा यादव, डॉ आयुष आनंद, डॉ मयंक भरद्वाज के साथ-साथ विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे.