Sanam Teri Kasam: इस वेलेंटाइन वीक में कपल के जबां पर बस एक ही फिल्म का नाम ही, वह फिल्म है सनम तेरी कसम. यह फिल्म नई नहीं है, लेकिन नई फिल्मों से ज्यादा चर्चा सनम तेरी कसम की हो रही है. चर्चा हो भी तो क्यों नहीं, क्योंकि इस फिल्म ने री-रिलीज होते ही रिकॉर्ड बना दी है.
पहली बार यह फिल्म 2016 में वेलेंटाइन वीक पर ही 5 फरवरी को रिलीज हुई थी. उस समय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. 21 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने लाइफटाइम 11 करोड़ की कलेक्शन की थी.
7 फरवरी 2024 को री-रिलीज के समय 4 दिन में 15 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली। पहले दिन फिल्म का सेल्फ बुकिंग फार्मूला एक्जीक्यूट किया गया, जो सफल हो गई. अभी यह फिल्म सिनेमहॉल में पूरी धाक जमाई हुई है.
सनम तेरी कसम बनने के पीछे की कहानी
- फिल्म में हीरोइन के लिए 215 लड़कियों ने ऑडिशन दिया,लेकिन हीरोइन के लिए मावरा होकेन को फाइनल किया गया.वैसे मावरा पाकिस्तानी एक्ट्रेस है. दरअसल, जब 215 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया तो रोते हुए लड़कियां सुंदर नहीं दिख रही, उन लड़कियों में सिर्फ मावरा ही ऐसी लड़की थी जो रोते हुए भी खूबसूरत लग रही थी. और इस तरह से मावरा होकेन को फिल्म सनम तेरी कसम में लीड एक्ट्रेस के लिए साइन किया गया.
- सनम तेरी कसम की सीक्वल भी जल्द ही रिजाल होने वाली है. 10 सितंबर 2024 को फिल्म के प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जल्दी ही फिल्म की सीक्वल बनेगी. वैसे हर्षवर्धन राणे को पुष्टि तो की गई, लेकिन लिए एक्ट्रेस कौन होगी। इसका कोई खुलासा नहीं हुआ।4. सनम तेरी कसम फिल्म की सभी गाने सुपरहिट रहे है, चाहे वह गाना तू खींच मेरी फोटो, सनम तेरी कसम, तेरा चेहरा, बेवजह और हाल-ए दिल हो.
एंटरटेनमेंट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
- सनम तेरी कसम की सीक्वल भी जल्द ही रिजाल होने वाली है. 10 सितंबर 2024 को फिल्म के प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जल्दी ही फिल्म की सीक्वल बनेगी. वैसे हर्षवर्धन राणे को पुष्टि तो की गई, लेकिन लिए एक्ट्रेस कौन होगी. इसका कोई खुलासा नहीं हुआ.
- सनम तेरी कसम फिल्म की सभी गाने सुपरहिट रहे है, चाहे वह गाना तू खींच मेरी फोटो, सनम तेरी कसम, तेरा चेहरा, बेवजह और हाल-ए दिल हो।