UGC NET Result Out: जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग बीबीएयू लखनऊ के एमएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा रश्मि पांडेय और अंकित मिश्रा ने यूजीसी नेट परीक्षा को प्रथम प्रयास में क्रैक कर लिया है.
रश्मि और अंकित यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर तथा पीएचडी नामांकन हेतु योग्य हैं. बता दें रश्मि और अंकित ने बीजेएमसी की पढ़ाई महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी संपन्न की. मौजूदा समय में ये दोनों बीबीएयू लखनऊ से एमजेएमसी की पढ़ाई पूरा कर रहे हैं.
इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष डॉ गोविंद जी पांडेय ने कहा कि यह रश्मि पांडे और अंकित मिश्रा की कड़ी मेहनत और विभाग के सभी प्राध्यापकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम है. विभाग सहित पूरा विश्वविद्यालय इस उपलब्धि से गौरवान्वित है. रश्मि और अंकित के इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी.
सह प्राध्यापक डॉ महेंद्र पाधी ने कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने हमारे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाया है. डॉ पाधी ने और आगे कहा कि ऊर्जा, बुद्धि और दृढ़ संकल्प के साथ विभाग अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत है.
साथ ही विभाग के सहायक आचार्य डॉ लोकनाथ, डॉ कुंवर सुरेंद्र बहादुर, डॉ अरविंद कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी एवं सह प्राध्यापक रचना गंगवार एवं विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी.
Also Read: UGC NET में आशीष ने मारी बाजी, फर्स्ट अटेम्प्ट में एग्जाम को किया क्रैक