फोटो - सोशल मीडिया, प्रतीकात्मक तस्वीर
WhatsApp New Updates: दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में शुमार WhatsApp अब एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ चला है. Meta ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी है कि WhatsApp पर अब विज्ञापन दिखाए जाएंगे और साथ ही पेड चैनल सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी शुरू की जा रही है.
हालांकि, ये बदलाव WhatsApp की मूल बातचीत यानी पर्सनल चैट्स को प्रभावित नहीं करेंगे, लेकिन ‘Updates’ टैब में यूजर्स को एक बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा। इस सेक्शन में अब विज्ञापन, प्रमोटेड चैनल्स और पेड सब्सक्रिप्शन जैसे विकल्प शामिल होंगे.
कहां दिखेंगे विज्ञापन?
Meta ने जानकारी दी है कि विज्ञापन केवल Updates टैब में दिखाई देंगे. यानी वहां जहां यूजर्स चैनल्स और स्टेटस अपडेट देखते हैं. कंपनी के मुताबिक, दुनिया भर में प्रतिदिन 1.5 अरब लोग इस टैब का इस्तेमाल करते हैं.
विज्ञापन का क्या फायदा होगा?
- Status सेक्शन में बिजनेस ऐड्स: अब बिजनेस अपने उत्पादों और सेवाओं को स्टेटस सेक्शन के जरिए प्रमोट कर सकेंगे। इससे यूज़र्स को नए ब्रांड्स खोजने और सीधे बातचीत शुरू करने का मौका मिलेगा।
- Promoted Channels: चैनल एडमिन्स अब अपने चैनल को व्हाट्सऐप डायरेक्टरी में प्रमोट करवा सकते हैं, जिससे उनकी पहुंच बढ़ेगी और नए फॉलोअर्स मिलेंगे.
- Paid Channel Subscription: कुछ चैनल अब पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए एक्सक्लूसिव कंटेंट उपलब्ध कराएंगे. यूज़र्स मासिक शुल्क देकर अपने पसंदीदा क्रिएटर्स से विशेष अपडेट्स प्राप्त कर सकेंगे. यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कमाई का नया रास्ता खोलेगा.
यूज़र्स की प्राइवेसी का क्या?
Meta ने साफ किया है कि यूज़र्स की पर्सनल बातचीत, कॉल्स और स्टेटस अब भी end-to-end encrypted रहेंगी. किसी भी यूज़र का फोन नंबर विज्ञापनदाताओं के साथ साझा नहीं किया जाएगा.
हालांकि, विज्ञापनों को यूजर के अनुभव के मुताबिक दिखाने के लिए कुछ सीमित जानकारी का उपयोग किया जाएगा, जैसे- उनकी भाषा, शहर या देश, कौन-कौन से चैनल्स को फॉलो किया गया है, और ऐड्स पर की गई इंटरैक्शन.
बेंगलुरु ऑटो यूनियन ने बनाया ऐसा ऐप जो ओला और उबर को दे रहा मात
यदि किसी यूजर का व्गहाट्सऐप अकाउंट Meta Accounts Center से लिंक है, तो उसे अन्य मेटा प्लैटफॉर्म (जैसे Instagram या Facebook) की पसंद के आधार पर भी ऐड्स दिख सकते हैं.
कब से होगा लागू?
इन फीचर्स को धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा और आने वाले कुछ महीनों में सभी यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा. मेटा का जोर इस बात पर है कि पर्सनल चैट अनुभव में कोई बदलाव नहीं होगा, और विज्ञापन केवल ‘Updates’ टैब तक सीमित रहेंगे.