एआई इमेज
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की। हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई. गोली सिर्फ ऐसे नहीं मार दी गई. बल्कि टूरिस्ट का पैंट उतरवाया गया और फिर गोली मारी गई.
धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मज़हब से नहीं थे तो मज़हब पूछ के क्यों गोली मारी ? ये सवाल हम नहीं बल्कि देश पूछ रहा हैं ?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. बैसारन घाटी में हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोग, ज्यादातर पर्यटक, अपनी जान गंवा बैठे. द रेसिस्टेंस फ्रंट, जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
इस दुखद घटना के बाद बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं, आतंकवाद की कड़ी निंदा की और देशवासियों से एकजुट होने की अपील की…
अक्षय कुमार ने इस हमले को घोर दुष्टता करार देते हुए एक्स पर लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की खबर से मैं स्तब्ध हूं. निर्दोष लोगों की हत्या घोर दुष्टता है. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं.”
संजय दत्त ने गुस्से में जवाबी कार्रवाई की मांग की, उन्होंने लिखा, “उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा. इसे माफ नहीं किया जा सकता. आतंकियों को जवाब देना होगा. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें उनके कर्मों का फल दें.”
अनुपम खेर ने इसे नरसंहार”बताते हुए एक वीडियो में कहा, “आज शब्द नपुंसक हैं.”
सनी देओल ने वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने लिखा, “इस समय दुनिया को आतंकवाद खत्म करने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि इसके शिकार सिर्फ़ निर्दोष लोग हैं. मैं इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हूं. #PahalgamTerroristAttack”
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए सेना पर भरोसा जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमला कायरतापूर्ण है. मुझे हमारी सेना पर पूरा भरोसा है, वे न्याय सुनिश्चित करेंगे. जय हिंद!”
करीना कपूर खान ने दुख व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए मेरा दिल टूट गया. प्रार्थना #Pahalgam”
विक्की कौशल ने संवेदना जताते हुए कहा, “पहलगाम में आतंकवाद के इस अमानवीय कृत्य में अपनों को खोने वाले परिवारों के दर्द की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता. मेरी गहरी संवेदनाएं”
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पहलगाम में इस दुखद हमले से मेरा दिल टूट गया. मैं शक्ति और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”
रवीन टंडन ने एकता का आह्वान किया, “ॐ शांति, मैं स्तब्ध और गुस्से में हूं, अब हमें छोटी-मोटी लड़ाईयां छोड़कर एकजुट होना होगा और असली दुश्मन को पहचानना होगा.”
सोनू सूद ने आतंकवाद को अस्वीकार्य बताते हुए लिखा, “आतंकवाद का सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं. यह कृत्य अस्वीकार्य है. मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया.”
फरहान अख्तर ने इसे निरर्थक हिंसा” करार दिया, “पहलगाम में क्रूर आतंकी हमले से मैं स्तब्ध और भयभीत हूं. निर्दोष लोगों के खिलाफ यह निरर्थक हिंसा अक्षम्य है.”
तुषार कपूर ने दृढ़ता से कहा, “पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. भारत इन कायरों को करारा जवाब देगा “
विवेक ओबेरॉय ने गहरे दुख के साथ लिखा, “कश्मीर में इस भयावह आतंकी हमले की खबर से गहरा दुख हुआ. उन परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया.”
कमल हासन ने निंदा करते हुए कहा, “पहलगाम में जघन्य आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया.”
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “यह खबर मेरा दिल तोड़ती है.”
जायरा वसीम ने कहा, “पहलगाम के बैसारन में हुई इस भयावहता से मुझे गहरी पीड़ा हुई. यह अनुचित है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए.”
यह हमला, जिसने विशेष रूप से हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया, न केवल एक त्रासदी है, बल्कि देश की एकता और संकल्प की परीक्षा भी है. बॉलीवुड की इन हस्तियों की प्रतिक्रियाएं न केवल दुख और गुस्से को दर्शाती हैं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का स्पष्ट संदेश भी देती हैं.
एंटरटेनमेंट की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पहलगाम की इस घटना ने एक बार फिर आतंकवाद के घिनौने चेहरे को उजागर किया है. बॉलीवुड की यह एकजुट आवाज़ न केवल पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है, बल्कि देशवासियों को शांति, न्याय और एकता के लिए प्रेरित भी करती है.
स्रोत: एक्स पोस्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी