Republic Day 2025: उत्तर बिहार के सबसे प्रतिष्ठित प्ले स्कूल, DPS Smart School में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और कविता पाठ के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उनकी मासूम अदाओं और आत्मविश्वास भरी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
स्कूल के डायरेक्टर ने कही ये बात
स्कूल के डायरेक्टर अरुणेश कुमार ने इस अवसर पर कहा, “डीपीएस स्मार्ट स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि बच्चों में देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने में भी अग्रणी है. हमारा उद्देश्य बच्चों को ज्ञान और संस्कार दोनों देना है.”
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर टैप करें!
स्कूल के प्रिंसिपल ने क्या कहा?
प्रिंसिपल जूही सिंह ने अपने भाषण में कहा, “हमारा स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता है। गणतंत्र दिवस जैसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ती है और वे अपने अधिकारों व कर्तव्यों को समझने लगते हैं.”