बच्चों का अद्भुत प्रदर्शन, फाइल फोटो
Chhath Puja: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा न केवल व्रतियों के लिए बल्कि सभी भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. इसी अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अजगरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने पूरी तन्मयता से छठ महापर्व का मंचन प्रस्तुत किया.
इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के सहायक शिक्षक रविशंकर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. छोटे-छोटे बच्चों ने पारंपरिक परिधान पहनकर छठ पर्व की पूरी प्रक्रिया को बेहद भावुक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया.
Also Read: Explainer: संसदीय प्रणाली भारत के लिए क्यों जरूरी ?
मंचन में बच्चों ने सूर्य देव को अर्घ्य देने की पारंपरिक विधि को दर्शाया, जिसमें उनकी मासूमियत और भक्ति साफ झलक रही थी. छठी माई के गीतों की मधुर ध्वनि के बीच बच्चों का नृत्य और सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पण का दृश्य अत्यंत मनमोहक था.
सहायक शिक्षक रविशंकर कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “छठ महापर्व हमें प्रकृति और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराता है. बच्चों ने जिस निष्ठा से यह मंचन प्रस्तुत किया है, वह न केवल हमारे परंपराओं की याद दिलाता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ी में इस पर्व के प्रति सम्मान और आस्था को भी प्रोत्साहित करता है.”
विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों ने बच्चों के इस अद्भुत प्रदर्शन की सराहना की और कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय परिवार व खासकर रविशंकर सर को धन्यवाद दिया.
Also Read: Delhi Elections: हरियाणा के बाद अब दिल्ली की बारी, उत्तम नगर विधानसभा सीट से कृष्ण गहलोट मार सकते हैं बाजी