Ragini Vishwakarma Maniac Song Twist: हनी सिंह का नया गाना, जो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, आपने जरूर सुना होगा या किसी वायरल रील में देखा होगा. हनी सिंह कौन हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप उन्हें भली-भांति जानते हैं. लेकिन हम आपको इस गाने से जुड़ी एक खास खबर देने वाले हैं, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था.
अगर आपने Maniac गाना सुना है, तो हनी सिंह के रैप के बाद भोजपुरी गाने के बोल भी सुनाई देते हैं. यह बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है कि हनी सिंह ने अपने रैप में भोजपुरी गाने का इस्तेमाल किया. लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि इस गाने में फीमेल सिंगर कौन हैं, जिन्होंने अपनी आवाज दी है.
कौन हैं यह फीमेल सिंगर ?
इस गाने में फीमेल सिंगर रागिनी विश्वकर्मा हैं. वह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ढोलक बजाते हुए गाना गाने के लिए मशहूर हैं. उनके द्वारा गाए गए गाने लाखों व्यूज लाते हैं. उनका एक प्रसिद्ध गाना पंखा कूलर से ना गर्मी बुझला 95 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है.
रागिनी विश्वकर्मा ने बताई ये बात
एक इंटरव्यू में रागिनी विश्वकर्मा ने बताया कि शुरुआत में वह सिर्फ ढोलक की धुन पर गाती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने स्टूडियो में भोजपुरी गाने रिकॉर्ड करने शुरू किए. उन्होंने यह भी बताया कि दिवाकर शर्मा ने हमेशा उनका साथ दिया और वह जहां भी हैं, उसमें मुन्ना भैया और दिवाकर शर्मा का बड़ा योगदान है.
अगर आप रागिनी विश्वकर्मा के और भी गाने देखना चाहते हैं, तो अनुराग एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. वह इंस्टाग्राम पर भी काफी पॉपुलर हैं और उनके करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं. इस गाने में मॉडल के तौर पर ईशा गुप्ता नजर आई हैं, जो बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
इंटरनेट सेंसेशन बनीं रागिनी विश्वकर्मा
रागिनी विश्वकर्मा अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, क्योंकि वह भोजपुरी गाने गाती हैं. भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी वादा किया था कि वह उनके साथ गाना गाएंगे.
एंटरटेनमेंट जगत की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस पर रागिनी ने एक रील में कहा था, खेसारी भैया ने वादा तो किया, लेकिन अभी तक गाना नहीं गाया. खैर, कोई बात नहीं! हनी सिंह के साथ गाना गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, और यह सब सिर्फ ऑडियंस की वजह से संभव हुआ है. फिलहाल, यह गाना इंस्टाग्राम पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, और हर कोई इस पर रील बना रहा है.