ढेरों अभिनेताओं से सजी फिल्म वेलकम 3 इस साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट ही खिसका दी. दरअसल इसी दिन Amir Khan की फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ रिलीज होने वाली थी.
Akshay Kumar, Sunil Shetty, Arshad Warsi, Shreyas Talpade, Ravina Tandon जैसे सितारों से सजी फिल्म `Welcome 3′ ( Welcome to the Jungle ) बन के तैयार है. वही, दूसरी तरफ फिल्म सितारे जमीं पर की शूटिंग पूरी हो गई है. आमिर खान के साथ इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी.
रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश न हो , इसलिए रिलीज डेट आगे कर दिया गया. लेकिन सूत्रों का कहना है कि फिल्म वेलकम 3 की VFX पार्ट होना बाकी है.
अनीस बज्मी नहीं, अहमद खान डायरेक्ट करेंगे
फिल्म वेलकम और वेलकम बैक निर्देशक अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. वेलकम 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई थी, वहीं वेलकम बैक 4 सितंबर 2015 को रिलीज हुई थी. पहले पार्ट में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर नजर आए थे ,तो वहीं दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, अनिल कपूर और नाना पाटेकर थे.
कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान ने वेलकम 3 निर्देशन किया है. अहमद इससे पहले बागी 2 और बागी 3 जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म की कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है.
आरएस प्रसन्ना सितारे जमीं पर दी जानकारी
फिल्म सितारे जमीं पर के निर्देशक आरएस प्रसन्ना हैं. आरएस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि फिल्म सितारे जमीं पर की शूटिंग पूरी हो गई है. आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा का भी अहम किरदार है. फिल्म की कहानी दिव्यांग छात्र और एक शिक्षक की लाइफ जर्नी पर आधारित है.