मधुबनी से पीएम मोदी की हुंकार, मिट्टी में मिल जाएगा आतंकवाद, फोटो - डिजाइन
PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी का यह बिहार दौरा पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहला सार्वजनिक दौरा था. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर, इस कार्यक्रम का स्वरूप बदलकर शोकसभा में परिवर्तित कर दिया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत पहलगाम हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की. उन्होंने कहा कि ‘अपनी बात शुरू करने से पहले मैं आप सबसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं.आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठे रहकर ही 22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है. उनको श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद मैं अपनी बात शुरू करूंगा.
मधुबनी से पीएम मोदी ने भरी हुंकार
पीएम मोदी ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें सजा देगा. पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलने का समय आ गया हैं आतंकियों का कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी.
पीएम मोदी ने बिहार को दी बड़ी सौगात
इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 13 हजरा 500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में मधुबनी हवाई अड्डे का निर्माण, अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत झंझारपुर स्टेशन का पुनर्विकास, और झंझारपुर को जिला बनाने की संभावित घोषणा शामिल हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने सरकारी चीनी मिल के पुनरुद्धार की भी घोषणा की, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी.
सिक्स लेयर सिक्योरिटी थी लागू
सुरक्षा के दृष्टिकोण से, प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान छह स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी, जिसमें SPG, राज्य पुलिस, खुफिया एजेंसियां, त्वरित प्रतिक्रिया बल और बम निरोधक दस्ते शामिल थे. इसके अतिरिक्त, नेपाल सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया था और कार्यक्रम स्थल पर 250 से अधिक CCTV कैमरे लगाए गए थे.
55 मिनट का था ये पीएम मोदी का ये दौरा
प्रधानमंत्री का यह दौरा लगभग 55 मिनट का था, जिसमें उन्होंने 15 मिनट का संबोधन दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह , उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और स्थानीय स्वशासन के महत्व को रेखांकित किया.
अन्य पॉलिटिकल स्टोरीज पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर यहां की राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस ली हैं. 6 महीने बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयार भी तेजी से बहने लगी है. इस साल बिहार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि बिहार में एक नई पार्टी जन सुराज भी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात कर रही है.