Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख़्त रुख़ अपनाया है, तो पाकिस्तान भी भारत के प्रति आक्रामक रवैया अपना रहा है.
हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ किए गए ऐतिहासिक समझौतों को तोड़ दिया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है, तो वहीं पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को तोड़ने का ऐलान कर दिया है.
ऐसा लग रहा है जैसे दोनों देशों के बीच किसी भी पल टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. सवाल यह है कि अगर 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाए, तो कौन कितना दम रखता है? कौन किस पर भारी पड़ेगा ?
चलिए, विस्तार से समझते हैं –
सैन्य बजट
भारत, 79 अरब डॉलर के रक्षा बजट के साथ, आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति बन चुका है. ये बजट इस बात का संकेत है कि भारत अब सिर्फ पारंपरिक हथियारों पर ही नहीं, बल्कि आधुनिक तकनीक जैसे ड्रोन, साइबर युद्ध, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी भारी निवेश कर रहा है.
अब बात पाकिस्तान की करें तो उसका रक्षा बजट 7.64 डॉलर है, जो भारत के मुकाबले महज़ 10 फ़ीसदी है. आर्थिक संकटों में डूबे पाकिस्तान के लिए लंबा युद्ध लड़ना न सिर्फ़ चुनौतीपूर्ण है, बल्कि उसके संसाधनों पर भी भारी बोझ डाल सकता है ?
सैनिकों की ताकत
भारत के पास हैं 14.55 लाख सक्रिय सैनिक, 11.55 लाख रिज़र्व सैनिक और 25.27 लाख अर्धसैनिक बल, यानी कुल मिलाकर भारत की सैन्य शक्ति दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं पाकिस्तान के पास हैं 6.54 लाख सक्रिय सैनिक, 5.5 लाख रिज़र्व और करीब 5 लाख अर्धसैनिक बल, जो भारत की तुलना में आधी से भी कम है.
थल सेना
भारत के पास 4,614 टैंक हैं , जिनमें शामिल हैं टी-90 भीष्म’ और स्वदेशी अर्जुन Mk-1A जैसे ताक़तवर युद्धक टैंक. इसके अलावा, 1.51 लाख बख्तरबंद वाहन और K9 वज्र, M777 होवित्ज़र जैसी आधुनिक तोपें भारतीय थल सेना को तकनीक और संख्याबल दोनों में अजेय बनाती हैं.
अब अगर नज़र डालें पाकिस्तान पर तो उसके पास हैं, 3,742 टैंक, जैसे अल-खालिद और टी-80 यूडी। 50,000 बख्तरबंद वाहन और 752 स्वचालित तोपें.
वायु सेना
अब बात करते हैं आसमान की बादशाहत की, भारत के पास हैं कुल 2,296 सैन्य विमान, इनमें शामिल हैं 606 लड़ाकू विमान, जैसे राफेल, सुखोई Su-30 MK और स्वदेशी तेजस. आज भारत की वायुसेना दुनिया की तीसरी सबसे ताक़तवर वायुसेना मानी जाती है.
पाकिस्तान के पास कुल 1,434 सैन्य विमान हैं, जिनमें 387 लड़ाकू विमान शामिल हैं, जैसे F-16 और JF-17 थंडर. लेकिन कुल ताक़त और तकनीकी क्षमता की बात करें, तो पाकिस्तान की वायुसेना भारत से काफी पीछे है.
नौसेना
अब नजर डालते हैं समंदर की सत्ता पर भारत के पास हैं दो शक्तिशाली विमानवाहक पोत INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य, साथ ही 16 पनडुब्बियां, 14 डिस्ट्रॉयर और कुल 294 नौसेना पोत. अब पाकिस्तान की बात करें तो उसके पास एक भी विमानवाहक पोत नहीं है. 8 पनडुब्बियां, 9 फ्रिगेट और कुल 114 नौसेना पोत ही उसकी ग्रीन-वॉटर नेवी का हिस्सा हैं, जो केवल सीमित समुद्री दायरे में ही ऑपरेट कर पाती है.
मिसाइल और परमाणु हथियार
अब बात करते हैं उस शक्ति की, जो किसी भी जंग को अंतिम रूप दे सकती है—परमाणु ताक़त
भारत के पास 2025 तक लगभग 160-180 परमाणु हथियार हैं, इसके अलावा, अग्नि-V जैसी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल, जिसकी मारक क्षमता 7,500 किलोमीटर तक हैं , और ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल भारत को परमाणु और मिसाइल तकनीक में अग्रणी बनाती है.
पाकिस्तान के पास भी करीब 180 परमाणु हथियार हैं, और उसके पास शाहीन-II (2,000 किलोमीटर) और बाबर जैसी मिसाइलें मौजूद हैं.
अगर भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 में युद्ध होता है, तो पाकिस्तान अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार सकता है, पाकिस्तान के पास सीमित संसाधन, सैनिकों की कम संख्या, और सैन्य तकनीक में भारत के मुकाबले काफी पिछड़ने के कारण उसकी स्थिति कमजोर है.
स्पेशल स्टोरीज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ऐसे में, अगर युद्ध हुआ तो यह पाकिस्तान के लिए आत्मघाती साबित हो सकता है. अपनी कमजोरियों को नजरअंदाज करते हुए और अपनी सीमित ताकत से भारत से टकराने की कोशिश करना, यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ी गलती हो सकती है.